भरतपुर में रणजीत नगर का ‘ग्रीन पार्क’ बना बीमारी का गढ़: नगर निगम की अनदेखी से कॉलोनीवासी बेहाल

भरतपुर 

एक ओर जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी जैसे अभियानों पर करोड़ों खर्च कर रही है, वहीं भरतपुर (Bharatpur) शहर के रणजीत नगर ई ब्लॉक की हालत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। यहां “ग्रीन पार्क” के नाम से जानी जाने वाली नहर किनारे की जगह आज गंदगी, कूड़े और मच्छरों की वजह से बीमारी का गढ़ बन चुकी है।

होम टाउन बताकर पहुंच गए कश्मीर! इस कलक्टर की छुट्टी पर फंसा पूरा खेल | कलक्टर की चालाकी पर भड़के सीएस

स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम से लेकर आयुक्त और यहां तक कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के भरतपुर आगमन के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया। मगर शिकायतों का ढेर तो लगा, पर सुनवाई एक भी नहीं हुई।

स्थिति इतनी भयावह है कि कॉलोनी में मच्छरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि घरों में रहना भी दुश्वार हो गया है। चारों ओर फैली गंदगी और बदबू से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, मगर नगर निगम का रवैया बेपरवाह बना हुआ है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि या तो इस ज़मीन पर कोई सरकारी योजना के तहत उपयोग हो, जैसे पार्क या सामुदायिक भवन बनाया जाए, या फिर इसकी नियमित सफाई हो और बाउंड्री कराकर इसे सुरक्षित किया जाए।

स्थानीय लोगों की मांग

  • नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो
  • इस भूमि पर कोई सार्वजनिक सुविधा विकसित की जाए
  • बाउंड्री वॉल बनवाकर क्षेत्र को संरक्षित किया जाए
  • नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ निष्क्रियता की जांच हो

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान का तापमान चढ़ेगा या गरजेंगे बादल? या फिर चलेगी आंधी? | 14 अप्रैल से मौसम में बड़ा उलटफेर तय, जानिए कहां और कैसा रहेगा हाल

ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा

इंजीनियरों को भी मिलेगा प्रोफेशनल दर्जा: केंद्र सरकार लाएगी ‘प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल-2025’, IPEC काउंसिल का होगा गठन

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें