जे.सी. बोस हॉस्टल में विज्ञान का उजाला | उदयपुर में डॉ. जगदीश चन्द्र बोस की 167वीं जयंती उत्साह व प्रेरणा के साथ मनाई गई

उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय स्थित जे.सी. बोस हॉस्टल में डॉ. जगदीश चन्द्र बोस की 167वीं जयंती उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों, पोस्टरों और संकल्पों के माध्यम से विज्ञान व अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई।

उदयपुर 

राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के जे.सी. बोस हॉस्टल में आज भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. जगदीश चन्द्र बोस की 167वीं जयंती बेहद गरिमामय और प्रेरणादायक वातावरण में मनाई गई। पूरा हॉस्टल परिसर विज्ञान, जिज्ञासा और बोस के अनूठे योगदान को याद करने की भावना से भरा नजर आया।

कार्यक्रम की शुरुआत हॉस्टल परिसर में चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसी के साथ दिनभर चलने वाली वैज्ञानिक गतिविधियों की औपचारिक शुरुआत हुई।

हॉस्टल वार्डन प्रो. जी. एल. मीणा ने डॉ. बोस के जीवन, शोध और भारतीय विज्ञान में उनके प्रभाव पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पौधों की संवेदनशीलता पर किए गए डॉ. बोस के प्रयोग और क्रेस्कोग्राफ के आविष्कार ने विश्व वैज्ञानिक समुदाय को नई दिशा दी।

छात्र भोला जाटव ने “भारतीय विज्ञान में बोस का योगदान” विषय पर सारगर्भित प्रस्तुति दी। इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने पोस्टर, स्लाइड प्रेजेंटेशन और भाषणों के माध्यम से बोस के कार्यों और सोच को आज के समय में भी उपयोगी बताया।

कार्यक्रम के दौरान रेडियो संचार, माइक्रोवेव शोध और वनस्पति विज्ञान में बोस के अद्भुत योगदान पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर सहायक हॉस्टल वार्डन डॉ. राम नारायण कुम्हार ने कहा—
“डॉ. बोस का जीवन जिज्ञासा, अनुशासन और वैज्ञानिक निष्ठा की मिसाल है। विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेकर अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।”

उन्होंने कार्यक्रम में तीन प्रमुख संकल्प भी दिलाए—

  • विज्ञान का उपयोग समाज और पर्यावरण के हित में करेंगे
  • अनुसंधान में ईमानदारी व पारदर्शिता को सर्वोपरि रखेंगे
  • भारत को विज्ञान व नवाचार में अग्रणी बनाने में अपना योगदान देंगे

समापन में, विद्यार्थियों ने एक स्वर में कहा कि यह समारोह उनके लिए केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि वैज्ञानिक सोच की नई शुरुआत जैसा साबित हुआ।
जे.सी. बोस हॉस्टल का यह आयोजन छात्रों के मन में भविष्य में अनुसंधान के प्रति समर्पण की गहरी छाप छोड़ गया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जयपुर में खौफनाक ‘लव क्राइम’: खेत में प्रेमी जोड़े को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया | 60% तक झुलसे युवक-युवती SMS अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे

राजस्थान में ASP-DYSP स्तर पर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी | देर रात जारी आदेश में दर्जनों अधिकारियों के तबादले, कई जिलों का प्रभार बदला | देखें पूरी लिस्ट

सर्जरी एक… बिल दो-दो | RGHS में करोड़ों की लूट उजागर, 34 अस्पताल–431 फार्मा स्टोर सस्पेंड, 17 FIR, सरकारी कर्मचारियों की भी ‘साठगांठ’, 28 निलंबित

मोबाइल नोटिफिकेशन को ही सच मान बैठे जज साहब! पॉप-अप देखकर दे दिया फैसला | हाई कोर्ट ने फटकार लगाई—एक बार आदेश पढ़ तो लेते

छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार

10 साल बाद चुनाव आयोग की सबसे बड़ी सौगात | BLO, सुपरवाइजर, ERO-AERO सभी के मानदेय में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।