सिविल और डिप्लोमाधारी इंजीनियर्स के लिए 120 वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल

NBCC Recruitment 2021

सरकारी कंपनी एनबीसीसी इंडिया में साइट इंस्पेक्टर (सिविल) और साइट इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर 120 वैकेंसी निकली है। इन पदों के लिए nbccindia.com पर 14 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होगी।

पद व योग्यता
साइट इंस्पेक्टर (सिविल)- 80 (अनारक्षित-33, ओबीसी-21, एससी-12, एसटी-06, EWS- 8)
साइट इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)- 40 (अनारक्षित-16, ओबीसी-11, एससी-06, एसटी-3, EWS- 4)
अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
योग्यता
कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
वेतन – 31000 रुपए प्रति माह
चयन
ऑनलाइन लिखित परीक्षा। परीक्षा देश के 21 शहरों में होगी।