आरडी गर्ल्स कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के लिए मांगे आवेदन

भरतपुर 

रामेश्वरी देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय भरतपुर में रिक्त चल रहे अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत, व्यावसायिक प्रशासन विषय के पदों को विद्या संबल योजना के अर्न्तगत गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए  गए हैं। इन  विषयों में गैस्ट फैकल्टी के लिए योग्यताधारी तथा सेवानिवृत्त व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

कॉलेज की मीडिया प्रभारी डा. कविता आचार्य के अनुसार आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। संबंधित विषय में न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता स्नातकोत्तर निर्धारित की गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.07.2021 है। आवेदन पत्र डाक अथवा व्यक्तिशः रामेश्वरी देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय भरतपुर में 26.07.2021 तक मिल जाने चाहिए।

आपको बता दें कि राज्य सरकार के वित्त विभाग के 30.03.2021 के आदेशानुसार आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा में महाविद्यालयों में रिक्त चल रहे पदों पर विद्या संबल योजना के अन्तंगत गैस्ट फैकल्टी से अध्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। गैस्ट फैकल्टी से अध्यापन कार्य वित्त विभाग राजस्थान सरकार से निर्धारित कालांश के मानदेय के आधार पर करवाया जाएगा।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?