ऑनलाइन क्विज में हिस्सा लीजिए, मिलेगा ‘नवलगढ़ गौरव’ का सम्मान

नवलगढ़

राजस्थान में नवलगढ़ के पोदार महाविद्यालय द्वारा 31 जुलाई शनिवार को 11वीं तथा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा।

प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह के अनुसार ऑनलाइन क्विज में 80% या अधिक अंक अर्जित करने वाले सहभागियों में से प्रथम 9 स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को ‘नवलगढ़ गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इन विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर शिक्षण शुल्क में 50% की छूट प्रदान की जाएगी।

संकाय विकास कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अकादमिक गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित करना और प्रतिभाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

क्विज में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के पश्चात किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना अथवा व्यक्तित्व विकास से संबंधित 21 दिवसीय प्रशिक्षण में से एक कार्यक्रम निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?