आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन के बाद पदस्थापन के मामले लम्बे से से अटके पड़े थे। हाल ही में जब राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू हुई तो शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा ने आनन-फानन में लटकी-भटकी फाइलों को तुरंत हरी झंडी दे दी। उनका एक बयान भी वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहे हैं कि वे अब कुछ दिनों के ही मेहमान हैं, जितने भी काम करवाने हैं करवा लो। बीएस उनके इस बयां के बाद विभाग की काम करने की रफ़्तार कई गुना बढ़ा गई। इसी कड़ी में अटकी पड़ी ढाई सौ DEO के पदस्थापन की सूची भी आनन-फानन में जारी हो गई।