लखनऊ
उत्तरप्रदेश (UP) के लखनऊ (Lucknow) में कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन में एक रेल कर्मचारी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना बिहार के बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 हमसफर एक्सप्रेस की एसी बोगी में हुई है।
पुलिस ने मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में की है। बताया जा रहा है कि मृतक रेलवे कर्मचारी पर ग्यारह साल की नाबालिग बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ का आरोप था। इस मामले में नाबालिग लड़की की मां ने आरोप के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दी है। वहीं मृतक रेलवे कर्मचारी के परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि जिस बच्ची से छेड़छाड़ हुई उसका परिवार बिहार के सिवान से हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ा था। जब रात में बच्ची की मां शौचालय गई तो रेलवे कर्मचारी ने बच्ची को अपने पास सीट पर चलने को कहा। बच्ची सीट पर पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की। नाबालिग से कथित तौर पर छेड़खानी के आरोप को लेकर यात्रियों ने प्रशांत कुमार की कई घंटे पिटाई की है।
मामला लखनऊ से ट्रेन के निकलने के बाद ही सामने आया था। इसके बाद से ही प्रशांत के साथ यात्रियों ने पिटाई शुरू कर दी और ये पिटाई तब तक जारी रखी जब तक ट्रेन कानपुर तक नहीं पहुंच गई। बाद में कानपुर स्टेशन में जीआरपी को इस घटना की सूचना दी गई और जीआरपी ने आरोपी प्रशांत कुमार को हिरासत में लेकर पास के अस्पताल तक पहुंची। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने प्रशांत कुमार को मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एसी बोगी के एम-1 कोच में सफर कर रही इस बच्ची के पास प्रशांत कुमार आया तो उसने देखा कि बच्ची की मां अभी शौचालय गई है। इसके बाद उसने बच्ची को अपनी सीट पर उसके साथ चलने को कहा। जब बच्ची उसके साथ उसकी सीट पर पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की। अपने साथ हुई छेड़खानी के बाद बच्ची रोने लगी और बाद में उसने पूरी घटना को अपनी मां को बताई। उन्होंने ट्रेन के उस कोच में सफर कर रहे अन्य यात्रियों को भी इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद सभी यात्रियों ने मिलकर आरोपी रेल कर्मचारी को पकड़ लिया। इसके बाद सभी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिस समय आरोपी की पिटाई शुरू की गई थी उस दौरान ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग पहुंच चुकी थी। इसके बाद यात्री आरोपी की तब तक पिटाई करते रहे जब तक ट्रेन कानपुर ना पहुंच गई।
बाद में यात्रियों ने इस घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी। सुबह साढ़े चार बजे जैसे ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात पर पहुंची तो पुलिस ने आरोपी रेल कर्मी को हिरासत ले लिया। इसके बाद उसका मेडिकल कराने के लिए पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन
सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें