आगरा
राज्यसभा में राणा सांगा (Rana Sanga) को गद्दार कहने वाले समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) के आगरा (Agra) में स्थित घर पर बुधवार को करणी सेना (Karni Sena) का गुस्सा फूट पड़ा। हजारों कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर उनके आवास पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। इस दौरान पुलिस से जबरदस्त झड़प हुई, जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
बुलडोजर लेकर पहुंचे करणी सैनिक, पुलिस से भिड़े
सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से आक्रोशित करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता दोपहर में उनके आवास के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया। मामला गर्माते ही विवाद झड़प में बदल गया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
तोड़फोड़ और पथराव, पुलिस पर हमला
करणी सेना के प्रदर्शनकारियों ने आवास के बाहर लगे गेट को तोड़ने की कोशिश की। बुलडोजर भी सांसद के आवास तक पहुंचाने की कोशिश हुई, लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया। इसके बावजूद कुछ प्रदर्शनकारी पीछे के गेट से अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, कुर्सियां और अन्य सामान तहस-नहस कर दिया। स्थिति बेकाबू होते ही पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इंस्पेक्टर समेत कई घायल, पुलिस ने की कार्रवाई
पथराव में इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, करणी सेना के भी कई कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं। पुलिस ने मौके से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, लेकिन अधिकतर लोग बवाल के बाद फरार हो गए।
बयान पर बवाल क्यों?
दरअसल, हाल ही में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने राणा सांगा (Rana Sanga) को ‘गद्दार’ बताते हुए कहा था कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ही बाबर को भारत लाए थे। उनके इस बयान से करणी सेना भड़क उठी।
करणी सेना ने पहले ही दी थी चेतावनी
इससे पहले करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना बीटा-2 में सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा आज आगरा में हिंसक प्रदर्शन के रूप में सामने आया।
फिलहाल, आगरा में सांसद के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे के 85,000 कर्मचारियों का प्रमोशन लटका, बोर्ड के फैसले से हड़कंप
पति के थप्पड़ से टूटी चार महीने की गर्भवती अंजलि, फांसी लगाकर दी अपनी जान
PNB ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ की अनुचित जांच, हाईकोर्ट ने सुनाया कड़ा फैसला | जानें पूरा मामला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
