Rajasthan Government Health Scheme (RGHS) में बड़े घोटाले का खुलासा—34 अस्पताल, 431 फार्मा स्टोर और 28 सरकारी कर्मचारी निलंबित। 17 FIR दर्ज, 1000+ कार्ड ब्लॉक, 40 करोड़ से अधिक की वसूली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर हुई विशेष जांच में दोहरे क्लेम, फर्जी बिलिंग और साठगांठ का नेटवर्क पकड़ा गया।
जयपुर
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में महीनों से पक रही लूट की हांडी आखिर फूट ही गई। तीन महीने की गहन जांच ने ऐसा काला सच उजागर किया कि पूरा सिस्टम हिल गया—34 अस्पताल, 431 फार्मा स्टोर और 28 सरकारी कर्मचारी सीधे निलंबित!
इतना ही नहीं, 17 FIR दर्ज हो चुकी हैं और करोड़ों की वसूली ने बता दिया कि खेल कितना बड़ा था।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने साफ शब्दों में कहा—“योजना को किसी की निजी तिजोरी नहीं बनने दिया जाएगा।” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सीधे निर्देश पर स्पेशल ऑडिट हुआ और उसमें जो निकला, उसने सिस्टम की सच्चाई की परतें उघाड़ दीं।
अस्पतालों का खेल: सर्जरी एक, क्लेम दो
जांच रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ, वह किसी मेडिकल थ्रिलर से कम नहीं।
• एक ही ऑपरेशन का दोहरा क्लेम,
• मामूली टेस्ट को हाई-रेट पैकेज में बेच देना,
• अनावश्यक जांचें थोपना…
इन सब पर विभाग ने सीधा शिकंजा कस दिया और 36 करोड़ रुपए की वसूली कर डाली।
फार्मा स्टोर्स का ‘मुक्का–चक्का’ खेल भी बेनकाब
दवा नहीं दी, बिल नहीं दिया, गलत बिल लगा दिया—और कई जगह तो लाभार्थियों, डॉक्टरों और फार्मासिस्ट की खुली ‘जुगलबंदी’ पकड़ी गई।
परिणाम—431 फार्मा स्टोर सस्पेंड, और 4.64 करोड़ की पैनल्टी वसूली।
कार्मिक भी नहीं बचे — 1000+ कार्ड ब्लॉक
योजना को अपने रिश्तेदारों के लिए एटीएम की तरह चलाने वालों पर भी कार्रवाई हुई।
• 1000 से अधिक RGHS कार्ड ब्लॉक
• 28 सरकारी कर्मचारी सस्पेंड
अब एंटी-फ्रॉड सेल भी सक्रिय
कहानी यहीं खत्म नहीं—अब सरकार ने एंटी फ्राॅड सेल बना दिया है और नई SOP भी आने वाली है, ताकि आगे कोई भी इस योजना को “फ्री का खजाना” न समझे।
RGHS में इतने बड़े नेटवर्क का एक साथ पकड़ा जाना बताता है कि सिस्टम से सफाई की शुरुआत हो चुकी है—और इस बार धार सीधी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
