राजस्थान में ASP-DYSP स्तर पर बड़ी तबादला सर्जरी। गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दर्जनों अधिकारियों के प्रभार बदले। पूरी लिस्ट यहां पढ़ें।
जयपुर
राजस्थान सरकार के गृह (ग्रुप-1) विभाग ने शुक्रवार देर रात एक बड़ा आदेश जारी करते हुए राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DySP) स्तर के अधिकारियों के व्यापक पैमाने पर तबादले कर दिए। देर रात जारी इस सूची में अलग-अलग जिलों में तैनात वरिष्ठ रैंक के अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं।
आदेश के अनुसार, कई महत्वपूर्ण संवेदनशील जिलों—जैसे जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, दौसा, कोटा, अलवर, श्रीगंगानगर, करौली, धौलपुर, उदयपुर, भरतपुर सहित कई प्रमुख रेंजों में पदस्थापन बदलते हुए अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी पत्र में साफ उल्लेख है कि सभी तबादले तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। आदेश की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, DGP ऑफिस, गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह रूटीन तबादलों के साथ-साथ कई जिलों में कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक पुनर्गठन और आगामी सरकारी रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए किया गया फेरबदल है।
राजस्थान सरकार के गृह (ग्रुप-1) विभाग ने एक अहम निर्णय लेते हुए उन पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (ASP) के तबादले निरस्त कर दिए हैं, जिन्हें 15 नवंबर 2025 के आदेश के तहत नई तैनाती दी गई थी। शुक्रवार देर रात जारी नोट में विभाग ने साफ कर दिया कि ये सभी स्थानांतरण अब रद्द माने जाएंगे और अधिकारी अपने पूर्व पदस्थापन पर ही कार्यरत रहेंगे।
निरस्त किए गए तबादलों में जयपुर पुलिस आयुक्तालय, अजमेर रेंज, सिरोही, खैरथल–तिजारा और बाड़मेर ज़िले प्रभावित होते। गृह विभाग के इस फैसले को संगठनात्मक प्राथमिकताओं के पुनर्मूल्यांकन के रूप में देखा जा रहा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
