जैसलमेर
मंगलवार दोपहर जैसलमेर (jaisalmer) से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में ऐसा कहर बरपा कि रेगिस्तान की रेत भी सिहर उठी। दोपहर करीब 3:30 बजे थैयत गांव के पास बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं उठा, और चंद मिनटों में वह पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई।
बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 20 से अधिक जिंदा जलकर मौत के मुंह में समा गए, जबकि कई गंभीर रूप से झुलसे।
प्रत्य्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चलते-चलते ही धुआं छोड़ने लगी, और कुछ सेकंड में ही अंदर अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने किसी तरह खिड़कियां तोड़ीं, दरवाजे से कूदे — लेकिन लपटें इतनी तेज़ थीं कि बहुतों को निकलने का मौका ही नहीं मिला।
गांव वालों और राहगीरों ने अपने जान की परवाह किए बिना पानी और रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
फायर ऑफिसर पृथ्वीपाल सिंह राठौर ने बताया, “हम 10 मिनट में पहुंचे, मगर तब तक बस राख हो चुकी थी… कोई भी जिंदा नहीं मिला।”
घायलों को तुरंत जवाहर अस्पताल, जैसलमेर भेजा गया, जबकि गंभीर मरीजों को जोधपुर रेफर किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, जबकि घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि की घोषणा की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद जैसलमेर पहुंचे, जहां उन्होंने जली हुई बस का निरीक्षण किया और कहा — “हम हर प्रभावित परिवार के साथ हैं।”
सीएम ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए पटना में होने वाला प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे को “बेहद चिंताजनक” बताया और ईश्वर से कम जनहानि की प्रार्थना की।
कारण रहस्य बना हुआ, पुलिस जांच में जुटी
अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन के अधिक गर्म होने की आशंका जताई गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
लोन पास करवाने के नाम पर रिश्वत | बैंक मैनेजर दलाल संग ₹45,000 लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
कुल्हाड़ी से चीर डाला सगा भाई | शराब पार्टी में खूनी संघर्ष, छोटे भाई की मौके पर मौत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
