जयपुर के मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा। ईको कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 4 की मौके पर मौत, 4 गंभीर घायल। पुलिस, ग्रामीणों ने कार काटकर निकाले यात्री, NIMS में उपचार जारी।
जयपुर
जयपुर–मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे आज दोपहर उस दर्दनाक चीख से कांप उठा, जो रतनपुरा मोड़ के पास ईको कार और तेज रफ्तार ट्रक की सीधी टक्कर के बाद हवा में तैर गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का पूरा फ्रंट हिस्सा लोहे की चादर की तरह मरोड़ गया। अंदर बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत, जबकि चार अन्य गंभीर हालत में तड़पते मिले।
हादसे की सूचना मिलते ही रायसर व मनोहरपुर थाना पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंची। पहले घायलों की चीखें, फिर ग्रामीणों की दौड़, और उसके बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम—पूरा इलाका मानो आपात स्थिति में बदल गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ईको कार दौसा से मनोहरपुर की ओर जा रही थी। ओवरटेक के दौरान एक पल का असंतुलन… और सामने से आता ट्रक सीधे कार में घुस गया। कार का इतना बुरा हाल था कि पुलिस व ग्रामीणों को बॉडी काटकर यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा। हाईवे पर दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं। क्रेन मंगवाई गई, ट्रक व कार को हटवाया गया और फिर धीरे-धीरे ट्रैफिक बहाल किया गया।
घायलों और मृतकों को एंबुलेंस से सीधे NIMS अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल गंभीर अवस्था में हैं और उन्हें ट्रॉमा यूनिट में रखा गया है।
पुलिस ने शुरुआती जांच में साफ किया है कि मामला ओवरटेक का है—कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, और हादसा हो गया। मृतकों की पहचान कराई जा रही है। विस्तृत रिपोर्ट पोस्टमॉर्टम और वाहन परीक्षण के बाद सामने आएगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
