पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया की भाजपा में होगी घर वापसी | विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका

जयपुर 

तीन बार के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया की अब भाजपा में घर वापसी पर मुहर लग गई है महरिया 19 मई को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैंइसके पीछे कांग्रेस में उनकी उपेक्षा को अहम कारण माना जा रहा है। विधान सभा चुनाव से पहले प्रदेश के इस प्रमुख जाट नेता के भाजपा में शामिल होने को कांग्रेस के लिए एक झटका माना जा रहा है।

गहलोत-पायलट समर्थकों में जूतमपैजार, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस को करना पड़ा दखल, आरटीडीसी चेयरमैन को सुरक्षा घेरे में निकाला | देखिए वीडियो

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर महरिया अपनी पार्टी से नाराज हो गए थे और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। लेकिन उस चुनाव में वह बुरी तरह हार गए थे। हार के कुछ समय बाद ही वह कांग्रेस में शामिल हो गए महरिया अब विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर भाजपा में शामिल  होने जा रहे हैं मेहरिया शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी ज्वाइन करेंगे महरिया अक्टूबर 1999 से जनवरी 2003 तक ग्रामीण विकास और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जनवरी 2003-04 तक उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री मंत्री थे

कांग्रेस के कई दिग्गजों को पटखनी दी
महरिया भाजपा के टिकट पर 1998 से 2009 तक सीकर से तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं 1996 में चुनाव लाडे थे; लेकिन कांग्रेस के डॉ. हरिसिंह के हाथों महरिया को पहले चुनाव में मुंह की खानी पड़ीडॉक्टर हरिसिंह ने बीजेपी के सुभाष महरिया को 38000 मतों से पराजित किया था लेकिन महरिया ने 2 साल बाद ही 1998 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर हरिसिंह को 41322 वोटों से हराया इसके बाद मेहरिया ने 1999 में कांग्रेस के डॉ. बलराम जाखड़ को 28173 मतों से हराया2004 में सुभाष महरिया ने फिर तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह को 54683 मतों से शिकस्त दी

भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर महरिया ने 2014 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और चुनाव में हार के कुछ समय बाद ही कांग्रेस में  शामिल हो गए 2019 के लोकसभा चुनाव में महरिया को कांग्रेस की तरफ से सांसद का प्रत्याशी बनाया गया था लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से पार्टी ने मेहरिया से किनारा कर लिया सितंबर 1957 को जन्मे मेहरिया मूलतः सीकर के लक्ष्मणगढ़ तहसील के कूदन गांव के रहने वाले हैं रामदेव सिंह धोद क्षेत्र से कई बार विधायक रहने के साथ ही कांग्रेस की राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे

कांग्रेसी पृष्ठभूमि का होने के बावजूद बीजेपी के कद्दावर नेता भैरों सिंह शेखावत ने सुभाष महरिया को बीजेपी में लाकर 1996 में सीकर लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा था पहली बार हार के बावजूद पार्टी ने 1996 में फिर महरिया पर भरोसा जताया तो वह उस पर खरे उतरे और कांग्रेस के डॉक्टर हरिसिंह को हराकर सांसद बने

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

RBSC: 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट घोषित | कॉमर्स में 96.60% और साइंस में 95.65% पास

गहलोत-पायलट समर्थकों में जूतमपैजार, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस को करना पड़ा दखल, आरटीडीसी चेयरमैन को सुरक्षा घेरे में निकाला | देखिए वीडियो

सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका,’द केरल स्टोरी’ से हटाया बैन, बंगाल में रिलीज होगी | शीर्ष अदालत ने कहा- लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना राज्य की जिम्मेदारी, फिल्म बैन करने लगे तो लोग सिर्फ कार्टून या खेल ही देख पाएंगे

आगरा में BEO 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

अनुदानित से हुए समायोजित शिक्षाकर्मियों का कौन बनेगा संकट मोचक?| व्यथा RVRES कार्मिकों की

बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल का केंद्र में बढ़ा कद, अब कानून मंत्रालय का भी मिला जिम्मा | कौन हैं अर्जुन मेघवाल; जानिए यहां

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

गुजरात के जिन 40 जजों का प्रमोशन हुआ था रद्द; अब उन्होंने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा |  डिमोशन के खिलाफ बोले- ये तो बड़ी बेइज्जती वाली बात | राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को लेकर अब ये हुआ; जानिए पूरा मामला

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंजीनियर्स, स्टेशन कंट्रोलर सहित कई पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई