राजस्थान सरकार ने भरतपुर संभाग के कस्बा नगर का नाम बदलकर ‘बृज नगर’ कर दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी की और सभी अभिलेखों में नया नाम लागू करने के निर्देश दिए।
तबादलों में अब नहीं चलेगा मनमाना खेल | हिमाचल में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी जल्द, एरियर भुगतान पर CM ने दी ये बड़ी अपडेट
भरतपुर संभाग में लंबे समय से चर्चा में चल रहा नाम परिवर्तन आखिरकार आधिकारिक रूप ले चुका है। राजस्थान सरकार ने डीग जिले की तहसील में स्थित ‘कस्बा नगर’ का नाम बदलकर अब ‘बृज नगर’ कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद राजस्व विभाग की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी की गई—यानी अब प्रशासनिक फाइलों में भी यह जगह अपने नए नाम से दर्ज होगी।
सरकार ने यह बदलाव राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 16 के तहत भारत सरकार से मिली अनुमति के आधार पर किया है। अधिसूचना में साफ कहा गया है कि अब इस गांव और उसके तमाम राजस्व अभिलेखों में सिर्फ ‘बृज नगर’ ही लिखा जाएगा।
नाम परिवर्तन के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर आ गई है—जिला कलेक्टर, डीग को भू-अभिलेख संशोधन और नाम परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी विभागों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने रिकॉर्ड, अभिलेख, पोर्टल और सरकारी दस्तावेजों में नया नाम तुरंत प्रभाव से लागू करें।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
