भरतपुर में आयोजित महारानी किशोरी केसरी दंगल में हरियाणा की नैना कौशिक ने UP की गामिनी चाहर को 8-2 से हराकर खिताब जीता। अन्य श्रेणियों में पलक यादव, लवली शर्मा और हिमांशी ने भी विजेता की गुर्ज अपने नाम की।
भरतपुर (संजीव चीनिया )
महारानी किशोरी महिला स्टेडियम सोमवार को रोमांच, दंगल और दांव-पेंचों की गूंज से भरा रहा। जिला महिला कुश्ती संघ और जिला कुश्ती संघ ओलम्पिक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महारानी किशोरी केसरी दंगल के दूसरे दिन अखाड़े में वह मुकाबला देखने को मिला जिसने दर्शकों की सांसें रोक दीं।
महारानी किशोरी केसरी के ताज के लिए हुए संघर्षमय फाइनल में हरियाणा की यूथ खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट नैना कौशिक ने उत्तर प्रदेश की गामिनी चाहर को 8-2 से पछाड़ते हुए विजेता की गुर्ज अपने नाम की।
दर्शकों की तालियों, ढोल-नगाड़ों और शोरगुल के बीच नैना ने जिस तरह मुकाबला पलटा, वह दंगल का सबसे बड़ा आकर्षण रहा।
केवल महारानी किशोरी केसरी ही नहीं—अन्य खिताबों में भी दांव-पेचों की चमक साफ दिखी:
- राजस्थान केसरी: जोधपुर की पलक यादव ने जयपुर की निष्ठा शर्मा को हराकर खिताब जीता।
- बृज केसरी: नन्दगांव की लवली शर्मा ने मथुरा की महक चौधरी को मात दी।
- जिला केसरी: धौरमई की हिमांशी ने भरतपुर शहर की अंकिता गुर्जर को पछाड़ते हुए गुर्ज उठाई।
दंगल में हिस्सा लेने वाली हर पहलवान को आयोजन समिति ने मैडल देकर सम्मानित किया।
इसके बाद हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीग जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव हरीसिंह चौधरी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में युवा उद्योगपति अनुराग गर्ग, अपना घर के सचिव वीरपाल सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दयाचंद पचौरी और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापत शामिल रहे।
निर्णायक मंडल में मान सिंह, प्रिया फौजदार, अर्जुन गुर्जर और पृथ्वी सिनसिनवार ने अहम भूमिका निभाई, जबकि आयोजन में राजस्थान केसरी हरवीर सिंह पहलवान, रेंजर मानसिंह, डॉ. विश्वजीत सिंह, हिटलर सिंह, इं. अभिनव कुमार और कमल सिंह गडासिया ने विशेष सहयोग दिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन यदुवीर सिनसिनी ने संभाला।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
