भरतपुर: राज्य मंत्री सुभाष गर्ग से मिले आंदोलनकारी सफाई मजदूर, खोली नगर निगम में घोटालों की परत

भरतपुर 

भरतपुर नगर निगम के आन्दोलनकारी सफाई मजदूरों ने आन्दोलन के संयोजक राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को भरतपुर विधायक एवं राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग के निवास पर जाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और भरतपुर नगर निगम हो रहे  घोटाले की परतें खोलीं।

केसू बड़े कमल के फूल मेरी झांझी ऐ ब्याहन आए

सफाई मजदूरों ने बताया कि वे सात दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। और मजदूरों का शोषण जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई कम्पनी में करोड़ों रूपयों का कमीशन नगर निगम के अधिकारी खा गए जिसमें जिला प्रशासन भी शामिल है। यही वजह है कि सरकार और जिला प्रशासन नगर निगम के घोटालों की जांच नहीं कर रहा है और न ही सफाई कम्पनी में हो रहे मजदूरों के शोषण के बारे में कोई सुनवाई हो रही है। इससे मजदूर परेशान हैं एवं बाल बच्चे पालने में दिक्कत हो रही है। सफाई मजदूरों ने राज्य मंत्री से आग्रह  किया कि उनका हक दिलाया जाए।

अधिकारी व नेताओं के घर पर सेवा दे रहे हैं सफाई कर्मचारी
आंदोलनकारी सफाई मजदूरों ने बताया कि सफाई कराने वाली कम्पनी व सरकार ने शहर को दो भागों में बांट दिया है। पुराने शहर भरतपुर में स्थायी सफाई कर्मचारी लगा रखे हैं। उनमें  भी आधे स्थायी सफाई कर्मचारी अधिकारी व नेताओं के घर पर सेवा दे रहे हैं जिससे शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है। अस्थायी सफाईकर्मी और स्थायी सफाईकर्मियों का खुलेआम शोषण हो रहा है। पिछले 25 साल से नगर निगम में सफाई के नाम पर भारी घोटाला हुआ है। इस भ्रष्टाचार में सबसे ज्यादा शोषण वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों का हुआ है। जिसकी जांच की जानी चाहिए।

आंदोलन के संयोजक  राघवेन्द्र सिंह ने कहा है कि यदि उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे नगर निगम प्रशासन और कम्पनी के साथ आंदोलनकारियों की फिर वार्ता होगी। उन्होंने कहा कि अगर मीटिंग में भी सफाई मजदूरों को उनका हक नहीं मिलता है तो आन्दोलन और तेज किया जाएगा  जिसमें पूरा भरतपुर शामिल होगा।

केसू बड़े कमल के फूल मेरी झांझी ऐ ब्याहन आए

कभी-कभी खुद से भी मिला करो…

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल