बाड़मेर अभियोजन कार्यालय में मंत्रालयिक कार्मिकों की प्रताड़ना शिकायत पर कार्रवाई। निदेशक अभियोजन ने कार्यवाहक उपनिदेशक का चार्ज बदलने के निर्देश दिए। आदेश जारी होते ही कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
बाड़मेर
बाड़मेर के अभियोजन कार्यालय में पिछले कई दिनों से उबल रही नाराज़गी आखिर शासन तक पहुँच ही गई। मंत्रालयिक कार्मिकों का आरोप था कि कार्यालय उपनिदेशक अभियोजन बाड़मेर (कार्यवाहक) द्वारा उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा था। मामला इतना गंभीर हुआ कि पीड़ित कार्मिक सीधे राजस्थान अभियोजन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शेर सिंह यादव के पास पहुँचे।
शिकायत सुनते ही संघ अध्यक्ष ने खुद तथ्यों की पड़ताल की—और जो मिला, वह आरोपों को सही साबित करने के लिए काफी था। इसके बाद गत सोमवार को वे श्रीमान निदेशक अभियोजन महोदय से व्यक्तिगत रूप से मिले और पूरी परिस्थिति का विस्तार से विवरण रखा। निदेशक अभियोजन ने शिकायत को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि कार्यवाहक उपनिदेशक अभियोजन बाड़मेर का चार्ज बदला जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
जिस दिन का इंतजार पीड़ित कर्मचारी कर रहे थे—गृह (ग्रुप-10) विभाग ने आदेश जारी कर दिए। आदेश हाथ में आते ही मंत्रालयिक कार्मिकों में राहत की हवा दौड़ गई।
अभियोजन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शेर सिंह यादव ने निदेशक अभियोजन महोदय का त्वरित और प्रभावी निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
