मुख्य सचिव से राजस्थान चैंबर की उच्चस्तरीय भेंट | उद्योग–व्यापार को नई रफ्तार देने पर गहन संवाद, ‘संवाद कार्यक्रम’ की भी मिली मंजूरी

मुख्य सचिव और राजस्थान चैंबर के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में उद्योग–व्यापार को नई रफ्तार देने पर गहन संवाद हुआ। राज्य सरकार ने ‘संवाद कार्यक्रम’ को मंजूरी देकर व्यापारियों और उद्योग जगत के साथ नियमित संवाद की दिशा में बड़ा कदम उठाया। बैठक में कई नीतिगत सुझावों पर भी सहमति बनी।

जयपुर 

राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Rajasthan Chamber of Commerce and Industry) का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज चैंबर अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव  वी. श्रीनिवास से शिष्टाचार मुलाकात पर पहुंचा। यह मुलाकात केवल औपचारिकता भर नहीं थी—इसका उद्देश्य राज्य में उद्योग, व्यापार, निवेश और एमएसएमई सेक्टर को गति देने के लिए स्पष्ट, व्यावहारिक और दीर्घकालिक सहयोग का खाका तैयार करना था।

‘राजस्थान में उद्योग जगत के प्रति विश्वास और ऊर्जा बढ़ी है- डॉ. जैन

बैठक की शुरुआत में डॉ. जैन ने कहा कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में नई सकारात्मक ऊर्जा बनी है, जो समग्र आर्थिक विकास की दिशा को बदलने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि 75 वर्षीय राजस्थान चैंबर हमेशा से सरकार के साथ मिलकर नीतिगत सुधार, व्यापार वृद्धि और निर्यात संवर्धन की दिशा में काम करता आया है।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव के सामने कई अहम मुद्दे रखे, जिनमें शामिल थे—

  • एमएसएमई सेक्टर को और मजबूत बनाने के उपाय
  • उद्योगों को शीघ्र अनुमतियाँ उपलब्ध कराने की जरूरत
  • श्रम व कराधान प्रक्रियाओं को सरल करना
  • औद्योगिक क्लस्टर विकास और निवेश आकर्षण
  • निर्यात में वृद्धि और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने के उपाय

मुख्य सचिव श्रीनिवास ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और उद्योगों के हित में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रवासी दिवस सम्मेलन और आगामी उद्योग–प्रोत्साहन गतिविधियों पर भी विमर्श

बैठक में दिसंबर में होने वाले प्रवासी दिवस सम्मेलन, राज्य में नवाचार को बढ़ावा देने वाले आगामी कार्यक्रमों और नए निवेश आकर्षित करने की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

सरकार–उद्योग के बीच ‘संवाद कार्यक्रम’ को मिली स्वीकृति

राजस्थान चैंबर के अनुरोध पर मुख्य सचिव ने सरकार और उद्योग–व्यापार जगत के बीच नियमित संवाद स्थापित करने के लिए एक विशेष ‘संवाद कार्यक्रम’ आयोजित करने पर सहमति दी। यह कार्यक्रम अगले माह राजस्थान चैंबर परिसर में आयोजित होगा और विभिन्न औद्योगिक, नीतिगत एवं आर्थिक विषयों पर सार्थक विमर्श का मंच बनेगा।

चैंबर के आगामी संकल्प

बैठक के अंत में डॉ. जैन ने कहा कि राजस्थान चैंबर—

  • सरकार और उद्योग जगत के बीच रचनात्मक सेतु की भूमिका निभाता रहेगा
  • एमएसएमई और नए उद्यमियों के लिए अधिक अवसर विकसित करेगा
  • व्यापार, वाणिज्य और निर्यात को बढ़ाने के लिए नए कार्यक्रम आयोजित करेगा
  • नीतिगत सुधारों पर सरकार को निरंतर सुझाव देता रहेगा
  • उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्य सचिव के मार्गदर्शन में राजस्थान आगामी वर्षों में राष्ट्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उद्योग, व्यापार और निवेश का अग्रणी केंद्र बनेगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे—
डॉ. के. एल. जैन, डी. एस. भण्डारी, डॉ. अरुण अग्रवाल, सुधीर पालीवाल, आत्माराम गुप्ता, आनंद महरवाल, बृज बिहारी शर्मा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर योगेश नारायण माथुर, सचिव दिनेश कानूनगो और अतिरिक्त सचिव कन्हैया लाल जांगिड़।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

मोबाइल नोटिफिकेशन को ही सच मान बैठे जज साहब! पॉप-अप देखकर दे दिया फैसला | हाई कोर्ट ने फटकार लगाई—एक बार आदेश पढ़ तो लेते

छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार

10 साल बाद चुनाव आयोग की सबसे बड़ी सौगात | BLO, सुपरवाइजर, ERO-AERO सभी के मानदेय में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

अवैधानिक ACR फॉर्मेट पर अभियोजन अधिकारियों में नाराज़गी | जयपुर में आपात बैठक, सुझाव भी मांगे, VC से जुड़ने की सुविधा भी

राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

फैसले बिकते थे, रेट तय थे | ITAT में जज–वकील–हवाला गैंग बेनक़ाब; छापों में 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद | CBI ने जज, वकील और रजिस्ट्रार की मिलीभगत पकड़ी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।