वन नाके पर रिश्वत का रैकेट, दो वनरक्षक 80 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लकड़ी व्यापारियों को कर रहे थे ब्लैकमेल

डूंगरपुर (Dungarpur) ACB ने खैरवाड़ा के वन नाका कातरवास पर दो वनरक्षकों को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। वैध बिल वाली लकड़ी छोड़ने के बदले रकम मांग रहे थे।

सामने आया दिल्ली–जैसलमेर स्वर्ण नगरी सुपरफास्ट का FINAL टाइम-टेबल | जयपुर होते हुए शुरू हुआ नियमित संचालन, सभी स्टेशनों का पूरा शेड्यूल देखें

डूंगरपुर 

डूंगरपुर ACB ने सोमवार को ऐसा ट्रैप बिछाया कि खैरवाड़ा क्षेत्र का पूरा वन नाका कातरवास हिल गया। दो वनरक्षक—महेश कुमार मीणा और विजेश अहारी—को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया। दोनों इसी रकम की एवज में लकड़ी से भरे दो ट्रकों को बिना कार्रवाई छोड़ने का ‘डील’ कर रहे थे।

शिकायतकर्ता और उसका साझेदार लकड़ी का व्यापार करते हैं। 29 नवंबर को उन्होंने दो ट्रकों में नीलगिरी और सेमल की लकड़ी भरकर खैरवाड़ा भेजी थी—सभी बिल वैध थे। लेकिन 30 नवंबर की सुबह सूचना मिली कि दोनों ट्रक वन विभाग ने वन नाका कातरवास पर रोक लिए हैं। और फिर शुरू हुआ असली खेल—वनरक्षकों की तरफ से 80 हजार की खुली मांग।

ACB महानिदेशक गोविंद गुप्ता के निर्देश पर शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई। इसके बाद 1 दिसंबर को डूंगरपुर ACB प्रभारी उपअधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित ने पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रथम डॉ. रामेश्वर सिंह के सुपरविजन में पूरी टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई की।

कार्रवाई इतनी सटीक थी कि दोनों वनरक्षक रकम हाथ में लिए उसी क्षण पकड़ लिए गए। अब मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कर ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आगे की पूछताछ जारी है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सर्जरी एक… बिल दो-दो | RGHS में करोड़ों की लूट उजागर, 34 अस्पताल–431 फार्मा स्टोर सस्पेंड, 17 FIR, सरकारी कर्मचारियों की भी ‘साठगांठ’, 28 निलंबित

मोबाइल नोटिफिकेशन को ही सच मान बैठे जज साहब! पॉप-अप देखकर दे दिया फैसला | हाई कोर्ट ने फटकार लगाई—एक बार आदेश पढ़ तो लेते

छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।