लाइसेंस चाहिए? सचिव ने रखी कीमत—45 हजार | ACB ने रंगे हाथ दबोचा, मंडी में खलबली

धौलपुर (Dholpur) में ACB ने मंडी सचिव के.सी. मीणा को दुकान का लाइसेंस जारी करने के बदले 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। कार्रवाई से मंडी कार्यालय में हड़कंप मच गया।

धौलपुर 

सुबह तक जहां कृषि उपज मंडी, धौलपुर में सब कुछ रोज़ जैसा था, वहीं दोपहर तक ACB की अचानक दबिश ने पूरे दफ्तर को हिला कर रख दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने यहां मंडी समिति के सचिव के.सी. मीणा को दुकान के लाइसेंस जारी करने के बदले 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई इतनी त्वरित थी कि कई कर्मचारियों को समझ ही नहीं आया कि आखिर हो क्या गया।

मोबाइल नोटिफिकेशन को ही सच मान बैठे जज साहब! पॉप-अप देखकर दे दिया फैसला | हाई कोर्ट ने फटकार लगाई—एक बार आदेश पढ़ तो लेते

एसीबी के एडिशनल एसपी जगदीश भारद्वाज के मुताबिक, एक आढ़ती ने भरतपुर ACB कार्यालय में शिकायत की थी कि सचिव मीणा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। बातचीत 45 हजार पर तय हुई, और इसके बाद एसीबी ने पूरे मामले का भौतिक सत्यापन कराया। योजना के मुताबिक जैसे ही मीणा ने पीड़ित से पैसा हाथ में लिया, तय संकेत मिलते ही ACB टीम अंदर घुसी और मौके पर ही उसे पकड़ लिया। टीम ने पूरी राशि बरामद कर ली।

गिरफ्तारी के तुरंत बाद ACB ने मंडी कार्यालय के रिकॉर्ड, दस्तावेज़ और संबंधित फाइलों की जांच शुरू की। कई कर्मचारियों के चेहरों पर अचानक हुई इस कार्रवाई का तनाव साफ झलक रहा था। दफ्तर में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

एएसपी भारद्वाज ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि मीणा लाइसेंस जारी करने के बदले घूस मांग रहा था। अब यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह किसानों या व्यापारियों से पहले भी अवैध वसूली में शामिल रहा है। सचिव मीणा को भरतपुर ACB कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई तय होगी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

मोबाइल नोटिफिकेशन को ही सच मान बैठे जज साहब! पॉप-अप देखकर दे दिया फैसला | हाई कोर्ट ने फटकार लगाई—एक बार आदेश पढ़ तो लेते

छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार

10 साल बाद चुनाव आयोग की सबसे बड़ी सौगात | BLO, सुपरवाइजर, ERO-AERO सभी के मानदेय में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

अवैधानिक ACR फॉर्मेट पर अभियोजन अधिकारियों में नाराज़गी | जयपुर में आपात बैठक, सुझाव भी मांगे, VC से जुड़ने की सुविधा भी

राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

फैसले बिकते थे, रेट तय थे | ITAT में जज–वकील–हवाला गैंग बेनक़ाब; छापों में 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद | CBI ने जज, वकील और रजिस्ट्रार की मिलीभगत पकड़ी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।