मंत्री बनने वाले 43 नेताओं की आ गई लिस्ट, नए मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की पहली तस्वीर भी आई

नई दिल्ली 

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में आज 43 नेता शपथ लेंगे। इनकी सूची भी सामने आ गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। प्रधानमंत्री आवास पर नए मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की पहली मुलाकात की तस्‍वीर भी सामने आ गई है।

मुझसे कहा गया और मैंने इस्‍तीफा दे दिया: बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पोस्‍ट लिखकर अपने इस्‍तीफे की जानकारी दी है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा क‍िया और कहा कि वह खुश हैं कि उनपर भ्रष्‍टाचार का एक भी दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि उनसे कहा गया और मैंने इस्तीफ़ा दे दिया।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?