मां की पुकार से आखिरकार चल पड़ी सांसें, डॉक्टरों ने घोषित कर दिया था मृत

बहादुरगढ़ (हरियाणा )


हरियाणा में हैरान करने वाला मामला


हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक बच्चे को दिल्ली के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। फिर घर वापस लाते ही बच्चे की मां ने उसे पुकारना शुरू किया तो उस बच्चे की सांसें लौट आईं। शरीर में हरकत देखकर उसे रोहतक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद वह स्वस्थ होकर वापस घर लौट आया। आस-पड़ोस के लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है लेकिन  बच्चे के जिंदा होने से परिवार समेत सभी लोग बेहद खुश हैं।

अंतिम संस्कार की कर ली थी तैयारी
हरियाणा के बहादुरगढ़ में टाइफाइड से पीड़त एक बच्‍चे कुनाल शर्मा का दिल्ली में इलाज कराया जा रहा था। 26 मई को डॉक्टरों ने उस बच्‍चे को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने शव पैक करके पिता हितेश और मां जानवी को सौंप दिया। माता-पिता बच्‍चे को लेकर बहादुरगढ़ लौट आए। घर पर हाहाकर मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और वे शव को घर वापस ले आए। परिवार बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। इसके लिए उन्‍होंने रात को बर्फ का इंतजाम किया अैर नमक भी मंगवा लिया। फिर घर वापस लाते ही बच्चे की मां ने बेटे के सिर को चूमते हुए उसे पुकारना शुरू किया। मां बार-बार कह रही थी- उठ जा मेरे बच्चे, उठ जा। तभी उसके शरीर में हलचल होने लगी।

मुंह से दी सांस तो बेटे ने पापा के होंठों में गड़ा दिए दांत
खबरों के मुताबिक चादर की पैकिंग में रखे शव में कुछ देर बाद हलचल महसूस हुई, तभी मां ने बच्‍चे के पिता को आवाज दी। पिता ने जब बच्चे का चेहरा पैकिंग से बाहर निकाला और उसे मुंह से सांस दी तो बच्चे ने पिता के होंठ पर दांत गड़ा दिए। यह देखकर परिजनों की आस बंधी। बच्चे में जान आते ही परिजन उसे रोहतक के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गएडॉक्टरों की तरफ से कहा गया कि बच्चे के बचने के सिर्फ 15 प्रतिशत ही चांस है इलाज शुरू हुआ और बच्चे में तेजी से रिकवरी होने लगी अब बच्चा पूरी तरह से ठीक है मंगलावार को वह अपने घर पहुंच गया




 

ये भी पढ़ें