हिसार में डीएमए–एचपीजीसीएल का विशाल रक्तदान शिविर | इंजीनियरों से लेकर CISF जवानों तक… हर हाथ आगे बढ़ा

हिसार के राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट कॉलोनी, खेदड़ में डीएमए इंडिया और एचपीजीसीएल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अभियंता ए.के. महेश्वरी और डीएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित व्यास की मौजूदगी में CISF बटालियन, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

हिसार 

डीएमए–एचपीजीसीएल (HPGCL) द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में शनिवार को इंसानियत का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसमें न केवल प्लांट के इंजीनियर और तकनीकी कर्मचारी शामिल हुए, बल्कि CISF जवानों, स्थानीय निवासियों और विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। आयोजन स्थल सुबह से ही उत्साह, सहयोग और सेवा भाव से भरा था।

जयपुर में खौफनाक ‘लव क्राइम’: खेत में प्रेमी जोड़े को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया | 60% तक झुलसे युवक-युवती SMS अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे

कंपनी प्रबंधन की ओर से लगाए गए इस शिविर का उद्देश्य था—“जरूरतमंदों तक सुरक्षित रक्त पहुंचाना”—और लोगों ने इसकी भावना को जमीन पर उतारकर दिखा दिया। कतारों में खड़े युवा, सीनियर कर्मचारी और सुरक्षा बल के जवान एक-एक यूनिट रक्त देकर उस भरोसे को और मजबूत करते दिखाई दिए, जिस पर किसी का जीवन टिका होता है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने पूरे शिविर को व्यवस्थित तरीके से संभाला। मेडिकल चेक-अप से लेकर रक्त संग्रह की प्रक्रिया तक, हर चरण में सख्त प्रोटोकॉल का पालन किया गया। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, आज जुटा रक्त न सिर्फ स्थानीय ब्लड बैंकों की जरूरत पूरी करेगा बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में बड़ी राहत साबित होगा।

कई दाताओं ने बताया कि यह सिर्फ एक शिविर नहीं, बल्कि “जीवन बचाने की सामाजिक जिम्मेदारी” का एहसास था। CISF जवानों ने कहा कि ड्यूटी सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं, समाज की हर जरूरत में आगे रहना उनकी संस्कृति का हिस्सा है।

शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए और आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और अभियानों का संकल्प लिया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जयपुर में खौफनाक ‘लव क्राइम’: खेत में प्रेमी जोड़े को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया | 60% तक झुलसे युवक-युवती SMS अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे

राजस्थान में ASP-DYSP स्तर पर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी | देर रात जारी आदेश में दर्जनों अधिकारियों के तबादले, कई जिलों का प्रभार बदला | देखें पूरी लिस्ट

सर्जरी एक… बिल दो-दो | RGHS में करोड़ों की लूट उजागर, 34 अस्पताल–431 फार्मा स्टोर सस्पेंड, 17 FIR, सरकारी कर्मचारियों की भी ‘साठगांठ’, 28 निलंबित

मोबाइल नोटिफिकेशन को ही सच मान बैठे जज साहब! पॉप-अप देखकर दे दिया फैसला | हाई कोर्ट ने फटकार लगाई—एक बार आदेश पढ़ तो लेते

छोटे बैंक जाएंगे, बड़े और बनेंगे ताकतवर | PSU बैंकों के नए मानचित्र पर काम कर रही केंद्र सरकार

10 साल बाद चुनाव आयोग की सबसे बड़ी सौगात | BLO, सुपरवाइजर, ERO-AERO सभी के मानदेय में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।