मुम्बई
तापसी पन्नू के घर से 5 करोड़ रुपए कैश पेमेंट लेने की रसीदें बरामद, दोनों के घर और दफ्तर से 3 लैपटॉप और 4 कम्प्यूटर जब्त, 7 बैंक लॉकर्स के इस्तेमाल पर भी रोक, बॉक्स ऑफिस पर जितने कलेक्शन की बात कही थी, उससे ज्यादा रकम की जानकारी मिली
आयकर विभाग की छपे की कार्रवाई में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू बुरी तरह घिर गए हैं। इनके के घर पर छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर आयकर चोरी के सबूत मिलने की बात कही है। यह टैक्स चोरी 370 करोड़ तक बताई जा रही है। आयकर विभाग का कहना है कि 5 करोड़ रुपए कैश पेमेंट लेने की रसीदें तापसी पन्नू के घर से बरामद हुई हैं। एजेंसी का कहना है कि यह पेमेंट इसलिए कैश में ली गई थी ताकि टैक्स से बचा जा सके।
गुरुवार को डिपार्टमेंट ने रेड के बारे में बताते हुए कहा कि अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और अन्य लोगों के ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। दरअसल, फिल्म प्रोडक्शन फाउस फैंटम फिल्म्स ने बॉक्स ऑफिस पर जितने कलेक्शन की बात कही थी, उससे ज्यादा रकम की जानकारी मिली है।
कंपनी के अधिकारी 300 करोड़ रुपए की रकम के बारे में जानकारी नहीं दे सके। एजेंसी ने कहा कि फैंटम फिल्म्स की हिस्सेदारी बेचने में उसका अंडरवैल्यूएशन किया गया था। आयकर विभाग का कहना है कि कुल 350 करोड़ रुपए के टैक्स की अनियमितता का मामला है। इसके अलावा 5 करोड़ रुपए के कैश लेनदेन की रसीदों के सबूत तापसी पन्नू से बरामद हुए हैं। मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आयकर विभाग ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यप व उनके साझेदार के घरों और दफ्तरों पर बुधवार को छापेमारी की थी। अधिकारियों ने बताया था कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी मुंबई और पुणे में 30 स्थानों पर की गई जिसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शुभाशीष सरकार तथा सेलिब्रिटी और केडब्ल्यूएएन के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। जिन अन्य के खिलाफ छापेमारी की गई उनमें फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के कुछ कर्मचारी शामिल हैं, जिसे 2018 में भंग कर दिया गया था। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन संस्थानों के बीच हुए कुछ लेन-देन विभाग की नजर में थे और कर चोरी के आरोपों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए सबूत एकत्रित करने के लिए यह कार्रवाई की गई।
CBDT ने किए ये बड़े खुलासे
CBDT के मुताबिक, पता चला है कि लीडिंग प्रोडक्शन हाउस ने अपनी एक्चुअल बॉक्स ऑफिस इनकम के मुकाबले कमाई को कम दिखाया। ये गड़बड़ी करीब 300 करोड़ की है। इसका हिसाब प्रोडक्शन हाउस नहीं दे पाए। प्रोडक्शन हाउस ने शेयर ट्रांजेक्शन में शेयरों की कीमत कम दिखाई और लेनदेन में भी गड़बड़ी की। ये पूरा मामला 350 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का है। तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो छापे मारे गए, इस दौरान 5 करोड़ के नकद लेनदेन के सबूत मिले हैं। लीडिंग प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग के ठिकानों पर छापे के दौरान फर्जी खर्च के सबूत मिले। इस दौरान 20 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। करीब इतनी ही टैक्स चोरी के दायरे में तापसी भी हैं।
अनुराग और तापसी की वॉट्सऐप चैट का बैकअप लिया
IT की टीम ने गुरुवार को अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की। उनके घर और दफ्तर से 3 लैपटॉप और 4 कम्प्यूटर जब्त किए गए हैं। दोनों की वॉट्सऐप चैट का बैकअप भी लिया गया है। जांच चलने तक 7 बैंक लॉकर्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। प्रोड्यूसर मधु मंटेना की मुंबई स्थित क्वीनबीच बिल्डिंग में भी इनकम टैक्स विभाग के 6 अधिकारियों ने छापा मारा। मधु मंटेना की कंपनी Kwan टैलेंट मैनेजमेंट के अंधेरी वेस्ट के सेंटर पर भी 8 अधिकारियों की टीम ने तलाशी ली। Kwan के 4 अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं।
IT की कार्रवाई पर राहुल की मुहावरेबाजी
इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर मुहावरों के जरिए तंज कसा है। राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है। भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।’
राहुल ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप सरकार विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करते रहे हैं। तापसी ने पिछले दिनों किसान आंदोलन का समर्थन किया था। इस आंदोलन पर पॉप स्टार रिहाना ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया तो जवाब में बॉलीवुड और खेल जगत की कई हस्तियों ने सरकार के पक्ष में ट्वीट किए थे। तापसी ने इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ अपनी राय रखी थी। वहीं, अनुराग कश्यप CAA जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेर चुके हैं।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS