कविता
डॉ. विनीता राठौड़
कैसे कोई कर सकता है
बेटियों का दान?
नहीं हैं वे कोई वस्तु,
ना ही कोई परिधान
हर एक बेटी होती है
अपने घर की शान
सदैव बढ़ाती हैं
अपने माँ-बाबा का मान
भक्ति-शक्ति, त्याग-तपस्या से
होती वे परिपूर्ण
अपने समर्पण से कर देती
पति का घर सम्पूर्ण
होती हैं अनमोल बेटियां,
नहीं लगाओ इनका मोल
दो-दो घर को खुशनुमा बनाते
इनके प्यारे मीठे बोल
कैसे कोई कह सकता है
बेटी को पराया धन?
नहीं कमाया गया है इसको,
दिया है उसे भी जनम
जिस घर में जन्म लिया,
वहां बसता है उसका मन
जिस घर में ब्याह दिया,
सर्वस्व करती अपना अर्पण
हंसी ख़ुशी निभाती साथ
जिस संग लगाए फेरे सात
पवित्र बंधन में बंध कर करती,
प्रेम-प्रीत की बरसात
शीघ्र कुशलता से कर लेती,
नए रिश्तों को आत्मसात
कैसे विदाई होते ही,
बन जाती
अपने घर में ही मेहमान?
जिस घर आती
वे भी पराई जाई कह,
देते नहीं यथोचित मान
हम सब की है यह जिम्मेदारी,
अब और नहीं रहे यह जारी
कभी न समझे वो
स्वयं को अबला और पराई नारी
हम निभाएँ अपनी भागीदारी
और दिलाएं उसे विश्वास
दोनों घर हैं उसके अपने,
कराएं उसे अहसास
ससुराल में भी कोई न कर पाए
उसका उपहास
उसकी प्रतिष्ठा का
कभी न होने दें ह्रास।
(लेखिका राजकीय महाविद्यालय, नाथद्वारा, राजसमन्द में प्राणीशास्त्र की सह आचार्य हैं)
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट
- देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत
- PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS