कविता
डॉ. विनीता राठौड़
कैसे कोई कर सकता है
बेटियों का दान?
नहीं हैं वे कोई वस्तु,
ना ही कोई परिधान
हर एक बेटी होती है
अपने घर की शान
सदैव बढ़ाती हैं
अपने माँ-बाबा का मान
भक्ति-शक्ति, त्याग-तपस्या से
होती वे परिपूर्ण
अपने समर्पण से कर देती
पति का घर सम्पूर्ण
होती हैं अनमोल बेटियां,
नहीं लगाओ इनका मोल
दो-दो घर को खुशनुमा बनाते
इनके प्यारे मीठे बोल
कैसे कोई कह सकता है
बेटी को पराया धन?
नहीं कमाया गया है इसको,
दिया है उसे भी जनम
जिस घर में जन्म लिया,
वहां बसता है उसका मन
जिस घर में ब्याह दिया,
सर्वस्व करती अपना अर्पण
हंसी ख़ुशी निभाती साथ
जिस संग लगाए फेरे सात
पवित्र बंधन में बंध कर करती,
प्रेम-प्रीत की बरसात
शीघ्र कुशलता से कर लेती,
नए रिश्तों को आत्मसात
कैसे विदाई होते ही,
बन जाती
अपने घर में ही मेहमान?
जिस घर आती
वे भी पराई जाई कह,
देते नहीं यथोचित मान
हम सब की है यह जिम्मेदारी,
अब और नहीं रहे यह जारी
कभी न समझे वो
स्वयं को अबला और पराई नारी
हम निभाएँ अपनी भागीदारी
और दिलाएं उसे विश्वास
दोनों घर हैं उसके अपने,
कराएं उसे अहसास
ससुराल में भी कोई न कर पाए
उसका उपहास
उसकी प्रतिष्ठा का
कभी न होने दें ह्रास।
(लेखिका राजकीय महाविद्यालय, नाथद्वारा, राजसमन्द में प्राणीशास्त्र की सह आचार्य हैं)
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील, फिर होगी राजस्थान में भारी बारिश | इन संभागों के लिए जारी हुआ डबल अलर्ट
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
- पांचना बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 14 को भरतपुर में अहम बैठक, विधायकों को भी न्यौता
- अंडर 14 जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर की टीम बनी चैंपियन
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी