मित्रजन फाउंडेशन के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर 4 मार्च को शुरू हुआ। इस अवसर पर सरपंच विजयपुरा रामावतार सेरसिया व वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र मीना, समाजसेवी टाटा प्रकाश मीना की उपस्थिति रही। प्रथम दिन 96 लोगों की नेत्र जांच की गई।
ऑपरेशन योग्य 6 लोगों का चयन किया गया।इस अवसर पर मित्रजन फाउंडेशन के कार्यकम संयोजक नरेंद्र उपाध्याय, भरतअग्रवाल, रूपेश मीना, डॉ.सन्तोष गुप्ता, गौरव लाटा, जीतराम सैनी अभिषेक मुदगल, गिर्राज नीमला ने अपनी सेवाएं दीं।